Bihar News: एक्साइज टीम की छापेमारी से बचने के लिए आहर में कूदा शराब तस्कर, डूबने से हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Bihar News: एक्साइज टीम की छापेमारी से बचने के लिए शराब तस्कर आहर में कूद गया। डूबने से तस्कर की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया...

एक्साइज टीम की छापेमारी
एक्साइज टीम की छापेमारी- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। बावजूद इसके शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से जारी है। वहीं पुलिस की ओर से अवैध छापेमारी जारी है। इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां एक्साइज टीम की छापेमारी के दौरान बचने के लिए युवक आहर में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी की पिटाई कर उसे आहर में फेंक दिया है। परिजनों ने सड़क जाम कर जबरदस्त बवाल काटा। 

शराब तस्करों के डर से आहर में कूदा युवक 

दरअसल, पूरा मामला गुरुवार का है। जहां शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग की टीम ने राजाविगहा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान धंधेबाजों को खदेड़ने पर एक आरोपी पानी से भरे आहर में कूद गया। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरपा थाना क्षेत्र के टेगेनी गांव निवासी संतोष उर्फ संटू यादव (35) के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप 

परिजनों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने संतोष को पीट-पीटकर घायल कर दिया और फिर जबरन आहर में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हुई। आरोपों के बाद स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो उठे और राजाविगहा के पास फतेहपुर–मोहनपुर मुख्य मार्ग को करीब छह घंटे तक जाम रखा।  इस बीच, एक्साइज टीम एक अन्य शराब धंधेबाज कृष्ण कुमार यादव, निवासी रेगेनी गांव, को गिरफ्तार कर अपने साथ गयाजी ले गई है।

पहले से तैनात थी टीम

सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग को झारखंड क्षेत्र से कई मोटरसाइकिलों पर शराब की खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के आधार पर टीम ने राजाविगहा के पास पहले से घेराबंदी कर रखी थी और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाइयाँ चल रही थीं।