ईडी की बड़ी कार्रवाई: कोयला माफिया के कई ठिकानों पर छापेमारी, 40 से अधिक जगहों पर जांच

झारखंड में कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 18 जगहों पर तलाशी ली जा रही है।

ED raids in Jharkhand West Bengal
ED raids in Jharkhand West Bengal- फोटो : news4nation

ED raids :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया नेटवर्क के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत बड़ी कार्रवाई की। दोनों राज्यों में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।


सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 18 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। जांच एजेंसी की टीम अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल बी सिंह और अमर मंडल से जुड़ी विभिन्न कंपनियों व ठिकानों की जांच कर रही है।


अधिकारियों ने बताया कि मामले में कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी और अवैध सप्लाई का नेटवर्क सामने आया है, जिसके जरिए सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी ईडी की टीम सक्रिय है। कोयले की कथित अवैध माइनिंग, परिवहन और भंडारण से जुड़े मामले में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में करीब 24 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।


एजेंसी को शक है कि दोनों राज्यों में फैला यह नेटवर्क आपस में जुड़ा हुआ है और कई स्थानीय कारोबारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा था। ईडी की यह कार्रवाई पूरे कोयला माफिया रैकेट को एक्सपोज़ करने की दिशा में बड़ी मानी जा रही है।