Patna Cyber Fraud: पटना में 17 लाख के साइबर फ्रॉड में बड़ी सफलता! पीड़ित को लौटाए गए 11.79 लाख रुपये

Patna Cyber Fraud: पटना के सुभाष नगर निवासी वीरेंद्र कुमार से 17 लाख का साइबर फ्रॉड हुआ था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 11.79 लाख रुपये बरामद कर पीड़ित को लौटा दिए।

साइबर फ्रॉड में बड़ी सफलता- फोटो : news4nation

Patna Cyber Fraud: राजधानी पटना में एक व्यवसाय से लगभग 17 लाख का साइबर फ्रॉड का मामला पटना के साइबर थाना में दर्ज हुआ था, जिस मामले में साइबर थाना की पुलिस में कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 11 लाख 79 हजार 682 रुपए मिली। शिकायत के बाद ट्रांजेक्शन हुए साइबर अपराधियों के अकाउंट में होल्ड कराया था।  पटना साइबर  थानाध्यक्ष नीतीश चन्द्र धारिया ने पीड़ित के अकाउंट में लौटाया है। इस मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि बीते 17 फरवरी 2025 को सुभाष नगर खेमनीचक रोड नंबर 2 निवासी छड़ व्यवसाई वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी द्वारा साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया गया था। 

दरअसल सेल के वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर अविनाश पाल एरिया सेल्स मैनेजर से सरिया खरीदने का कोटेशन मांगा गया था। जिसमें पीड़ित की ओर से ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से आरटीजीएस कर कुल 16 लाख 53 हजार 739 रुपए भेजा गया वही sail कंपनी बोकारो द्वारा सरिया की डिलीवरी नहीं मिलने पर पीड़ित को एहसास हो गया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। वहीं साइट पर दिया नंबर भी बंद आने लगा आनन फानन में पीड़ित ने 139 साइबर कम्पलेन नंबर पर शिकायत की जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने करवाई करते हुए 11 लाख 79 हजार 682 रुपए को अकाउंट में फ्रिज कराया, फिलहाल साइबर सेल पुलिस उन साइबर फ्रॉड का पता लगा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट