Four lane Road In Patna: पटना में दीघा और एम्स के बीच बनेगी फोर लेन सड़क, जाम से मिलेगी मुक्ति
Four lane Road In Patna: पटना में फोर लेन सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है। दीघा और एम्स के बीच नहर रोड पर यह फोर लेन बनाई जाएगी।
Four lane Road In Patna: पटना एम्स से दीघा तक नहर रोड को फोर लेन बनाने की योजना पर काम तेज हो गया है। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने स्थल का निरीक्षण किया और इस परियोजना की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस रोड के निर्माण से लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी।
बेली रोड के चौड़ीकरण पर चर्चा
इसके अलावा, दोनों अधिकारियों ने पथ निर्माण विभाग और बीएसआरडीसी के इंजीनियरों के साथ सगुना मोड़ से रूपसपुर तक बेली रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी विमर्श किया। इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जाम मुक्त और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
मल्टी-मॉडल हब और सबवे का निरीक्षण
इधर, नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ डीएम ने निर्माणाधीन मल्टी-मॉडल हब और सबवे का भी निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना के यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है। मालूम हो कि इन दिनों पटना में जाम से लोगों में त्राहीमाम मच गई है। जाम के कारण लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ रहा है।