Bihar vidhansabha chunav 2025 - बिहार में समय से पहले होगा विधानसभा चुनाव! अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी सब कर दिया क्लियर, जानें

Bihar vidhansabha chunav 2025 - बिहार में समय पूर्व चुनाव कराने की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है और चुनाव की तैयारियो को लेकर अहम जानकारी दी है।

Bihar vidhansabha chunav 2025 - बिहार में समय से पहले होगा विधानसभा चुनाव! अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी सब कर दिया क्लियर, जानें

Patna - बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की चर्चा शुरू हो गई है। बिहार की 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होने वाला है।वहीं जिस तरह से चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू की। उसके बाद यह कहा जाने लगा कि समय से पहले ही चुनाव कराया जा सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा सितंबर 2025 के अंत या अक्टूबर 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। वहीं इन खबरों के सामने आने के बाद अब खुद बिहार निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है। आयोग ने समय पूर्व चुनाव कराने की संभावना को खारिज कर दिया है। 

बिहार निर्वाचन आयोग ने एक्स हैंडल पर चुनाव को लेकर स्पष्ट किया कि 

‘कतिपय समाचार माध्यमों में यह भ्रामक खबर प्रकाशित की जा रही है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा सितंबर माह के प्रारंभ में संभावित है तथा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की योजना बन रही है। यह समाचार पूर्णतः तथ्यहीन एवं निराधार है।

स्पष्ट किया जाता है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक न तो किसी प्रकार की अधिसूचना जारी की गई है और न ही चुनाव कार्यक्रम की कोई घोषणा की गई है। निर्वाचन से जुड़ी तैयारियाँ आयोग की एक सतत एवं नियमित प्रक्रिया का अंग हैं, जिनका यह अर्थ कतई नहीं है कि चुनाव की तिथि अथवा कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है।

यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी निर्वाचन कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा का प्राधिकार भारत निर्वाचन आयोग में निहित है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर निर्वाचन की सूचना सार्वजनिक की जाती है।

रिपोर्ट अनिल कुमार

Editor's Picks