पटना हाई कोर्ट के वकील ने किया सुसाइड, पत्नी से था विवाद, जीने के जज्बे से कैसर से जंग जीतने वाले तनाव से हार गए

29 वर्ष के रुपेश कैंसर से जंग जीत चुके थे लेकिन वे मानसिक तनाव को सहन नहीं कर पाए।रूपेश कुमार की शादी 2022 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और वे अलग रहने लगे।

patna high court
पटना हाई कोर्ट के वकील ने किया सुसाइड- फोटो : social Media

पटना हाई कोर्ट के एक वकील रूपेश कुमार  ने  अपनी जीवन लीला को खत्म कर दिया है।  29 वर्ष के रुपेश कैंसर से जंग जीत चुके थे लेकिन वे  मानसिक तनाव को सहन नहीं कर पाए।  घटना ने उनके परिवार को झकझोर दिया है।

रूपेश कुमार ने शुक्रवार को पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने उनके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि वे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और अब इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया।

सुसाइड नोट में रूपेश ने उल्लेख किया कि वह कैंसर की बीमारी से लड़ाई जीत चुके हैं, लेकिन मानसिक तनाव उन्हें परेशान कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजीव नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।

रूपेश कुमार की शादी 2022 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और वे अलग रहने लगे। इसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा था।बहरहाल रूपेश ने आत्महत्या करने का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है। उन्होंने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने का जिक्र सुसाइड नोट में किया है।

 

Editor's Picks