Patna Metro: पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन सफल, पहली बार पटरी पर दौड़ी ट्रेन, इन तीन टेस्ट में हुई पास, इस दिन से आप भी लेंगे सफर का आनंद

Patna Metro: पटना मेट्रो में आपका स्वागत है....बिहार में पहली बार पटरी पर मेट्रो दौड़ती हुई दिखी। मेट्रो का पहला ट्रायल रन सफल रहा। इस दौरान इस रुट पर सबसे पहले ट्रेन को चलाया गया। पढ़िए आगे..

Patna Metro first trial run- फोटो : reporter

Patna Metro: इंतजार की घड़ियां  अब बस खत्म ही होने वाली है..जल्द ही आप पटना मेट्रो में आपका स्वागत है सुन सकेंगे। राजधानी पटना में बिहार की पहली मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी तेज है। मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है और जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी कड़ी में पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन रविवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। ट्रायल रन से पहले नारियल फोड़कर पूजा की गई और शुभारंभ किया गया। 

मेट्रो कर्मियों ने मनाया जश्न 

परीक्षण परिचालन के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी मेट्रो कोच में मौजूद रही। सफलता मिलने पर मेट्रो कर्मियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। बता दें कि, पटना मेट्रो का पहला फिटनेस ट्रायल रविवार को पटना डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक सफलतापूर्वक चलाया गया। यह बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना की परिचालन तत्परता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

फिटनेस टेस्ट में पास हुई मेट्रो

इस पहले फिटनेस ट्रायल में तीन प्रमुख पहलुओं की जांच की गई। जिसमें रोलिंग स्टॉक फिटनेस यानी पटरियों पर मेट्रो ट्रेन के प्रदर्शन और सुरक्षा का मूल्यांकन किया गया। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) सिस्टम यानी ट्रेन को शक्ति देने वाली विद्युत प्रणाली का परीक्षण किया गया। ट्रैक फिटनेस में पटरियों के संरेखण और स्थिरता की जांच की गई। इन सभी जांचों में पटना मेट्रो सफल रही।  विशेषज्ञों के अनुसार, यह परीक्षण आगे होने वाले गतिशील ट्रायल और वाणिज्यिक संचालन का पूर्वाभास है। पीएमआरसी ने कहा कि, पहले फिटनेस परीक्षण की सफलता दर्शाती है कि पटना मेट्रो पटना के नागरिकों को एक आधुनिक, सुरक्षित और कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।

इस रुट पर हुआ पहला ट्रायल 

ट्रायल पटना डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक किया गया। अब सिस्टम इंटीग्रेशन टेस्ट और डायनेमिक ट्रायल की तैयारी होगी। पहले ट्रायल की सफलता को बिहार के शहरी परिवहन के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब जल्द ही आम जनता मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेगी।

दो कॉरिडोर, 24 स्टेशन

पटना मेट्रो परियोजना में कुल दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम। दोनों कॉरिडोर में कुल 24 स्टेशन होंगे। जिनमें 12 भूमिगत (अंडरग्राउंड) और 12 एलिवेटेड (ऊपरी सतह पर) बनाए जा रहे हैं। मेट्रो नेटवर्क से शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे आईएसबीटी, राजेंद्र नगर, सचिवालय और पटना जंक्शन को जोड़ा जाएगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।