Patna Metro: पटना मेट्रो में सफर का सपना पूरा होने को तैयार, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एक बार और बिहार आएंगे पीएम मोदी, 29 या 30 सितंबर को उद्घाटन की संभावना
Patna Metro: 29 या 30 सितंबर को पटना मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होने की संभावना है। यह वह लम्हा होगा जिसका इंतज़ार राजधानीवासियों ने बरसों से किया था।...
Patna Metro: बिहार की राजधानी, अब आधुनिक शहरी ढांचे की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाने जा रही है। 29 या 30 सितंबर को पटना मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होने की संभावना है। यह वह लम्हा होगा जिसका इंतज़ार राजधानीवासियों ने बरसों से किया था। उद्घाटन के साथ ही पहली बार पटना के लोग मेट्रो ट्रेन में सफर का अनुभव कर पाएंगे। कथित तौर पर पटना मेट्रो का अभी शुभारंभ बाकी है और नीतीश चाहते हैं कि इतने बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो,। ऐसे में पीएम मोदी की जल्द ही एक और बिहार यात्रा तय हो सकती है. कथित तौर पर नवरात्र में ही पीएम मोदी बिहार की यात्रा कर सकते हैं और पटना मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं.
फिलहाल तीन एलिवेटेड स्टेशन और एक डिपो तैयार हैं, जहां से मेट्रो संचालन शुरू होगा। तीन बोगियों वाली इस ट्रेन में कुल 1083 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। इनमें 138 सीटें होंगी, जबकि 945 यात्री खड़े होकर सफर करेंगे। डिज़ाइन इस तरह तैयार की गई है कि भीड़भाड़ के समय भी अधिक से अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके।
यात्रियों की सहूलियत के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एलिवेटेड स्टेशनों पर एसी की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार होने के बाद वहां वातानुकूलन की सुविधा मिलेगी। मेट्रो संचालन के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसैप के डीजी जितेंद्र कुमार और डीआईजी मीनू कुमारी ने शनिवार को मेट्रो डिपो, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और भूतनाथ स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया।
भीड़ प्रबंधन, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा और यात्रियों की सहूलियत पर विशेष फोकस किया गया है। पीक ऑवर में जवानों की अतिरिक्त तैनाती का प्लान भी तैयार किया गया है। मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को एंट्री गेट पर ही मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनिंग से गुजरना होगा। आपात स्थिति के लिए श्वान दस्ते की तैनाती भी की जाएगी।
हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो निरंतर निगरानी करेंगे। किसी भी इमरजेंसी में यात्री रेड बटन दबाकर सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। दरवाजों पर लगे सेंसर किसी अवरोध की स्थिति में स्वतः चेतावनी देंगे। सफाई और रखरखाव के लिए विशेष टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी, ताकि प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन तक यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक माहौल मिले।
मेट्रो सेवा के शुरू होने से पटना के शहरी जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत के साथ-साथ लोगों को तेज़, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन का विकल्प मिलेगा। निजी वाहनों, बसों और ऑटो पर दबाव घटेगा।