Anti Liquor Task Force: अब शराब तस्करों की कमर तोड़ेगी पुलिस, डीजीपी ने एएलटीएफ का बढ़ाया दायरा, स्मैक गांजा के साथ ये भी..
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एएलटीएफ का मादक पदाथों के धंधे पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी। शराब को लेकर छापेमारी और कार्रवाई के लिए गठित एएलटीएफ के कार्य का दायरा बढ़ाया गया है। ...
Anti Liquor Task Force: पुलिस मुख्यालय ने शराब के साथ अन्य मादक पदाथों को लेकर भी छापेमारी और कार्रवाई को जिम्मेदारी तय कर दी है। इस बारे में डीजीपी विनय कुमार ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि एएलटीएफ एनडीपीएस के तहत मादक पदार्थों के धंधे की जानकारी जुटाकर अड्डे पर छापेमारी करेगी। इसमें शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जानकारी हो कि एसटीएफ का गठन शराब को लेकर सूचना एकत्रित कर कार्यवाई के लिए किया गया है। इसमें इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। विशेष अभियान को लेकर एएलटीएफ ने कमर कस ली है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एएलटीएफ का मादक पदाथों के धंधे पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी। शराब को लेकर छापेमारी और कार्रवाई के लिए गठित एएलटीएफ (एंटी लौकर टास्क फोर्स) के कार्य का दायरा बढ़ाया गया है। एएलटीएफ अब शराब ही नहीं, मादक पदार्थों के अड्डों पर भी धावा बोलेगा। शहर से गांव तक विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है। स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदाथों के धंधेबाजों की कमर तोड़ी जाएगी।
एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) का कार्यक्षेत्र अब शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थों जैसे स्मैक और गांजा पर भी लागू होगा। यह निर्णय डीजीपी विनय कुमार द्वारा लिया गया है, जिन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे न केवल शराब के खिलाफ कार्रवाई करें, बल्कि एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस) अधिनियम के तहत आने वाले अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी सक्रिय रहें।
एएलटीएफ की टीम अब मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जानकारी एकत्रित करेगी और छापेमारी करेगी। यह कदम उन क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया है, जहां पहले से ही शराब पर प्रतिबंध था। एएलटीएफ का गठन विशेष रूप से शराब की तस्करी और बिक्री को नियंत्रित करने के लिए किया गया था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर अन्य मादक पदार्थों तक फैला दिया गया है।हाल ही में मुजफ्फरपुर पुलिस ने 350 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि नेपाल से गांजे की बड़ी खेप आ रही थी। पुलिस ने ट्रक की जांच करते समय गांजे के पैकेट बरामद किए और ड्राइवर तथा उप चालक को गिरफ्तार किया।