Patna traffic: अलर्ट मोड पर पटना में ट्रैफिक! 6 सड़कें सील, गलत रूट चुना तो फँसना तय,निकले से पहले पढ़ें

Patna traffic: क़ानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सख़्त ट्रैफिक प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया है।

अलर्ट मोड पर पटना में ट्रैफिक! - फोटो : social Media

Patna traffic: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य राजकीय समारोह को लेकर पटना पुलिस ने राजधानी को पूरी तरह अलर्ट मोड में डाल दिया है। क़ानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख़्त ट्रैफिक प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया है। यह निर्णय डीएम और एसएसपी की संयुक्त बैठक में लिया गया, जिसे ज़मीन पर उतारने की ज़िम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है।

पुलिस के मुताबिक, सुबह सात बजे से लेकर समारोह की समाप्ति तक फ्रेजर रोड, गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सामान्य और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सुबह से ही सील कर दिया जाएगा। हालांकि, एम्बुलेंस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस पाबंदी से मुक्त रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्य प्रभावित न हो।

समारोह स्थल पर महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और दीर्घाएं निर्धारित की गई हैं। वहीं, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे सुनिश्चित की गई है। झंडोत्तोलन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही प्रतिबंधित सड़कों पर यातायात बहाल होगा।

डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और रंगीन कार्डधारी विशिष्ट अतिथियों के काफिले के लिए आरक्षित रहेगा। डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि बुद्धमार्ग में कोतवाली टी-प्वाइंट से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेंगे।

वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहनों को विद्यापति मार्ग या बुद्धमार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर मोड़ा जाएगा। यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड पर पहुंचता है, तो उसे स्मार्ट बाजार के सामने कटिंग से वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन और निर्देशों का पालन करें, ताकि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन अमन-ओ-अमान और शांति के साथ संपन्न हो सके।