Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में रेकी करनेवाले को पटना पुलिस ने इस राज्य से दबोचा, जानिए कौन है?
N4N डेस्क: राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में 17 जुलाई को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस कांड में शामिल एक और आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी के बाबत पुलिस का दावा है कि यह वही युवक है जिसने कथित तौर पर हत्या से पहले हॉस्पिटल में जाकर न केवल रेकी की थी बल्कि कमरा सख्या 209 में मारे गए गैंगस्टर चंदन मिश्रा के साथ कितने लोग है की टोह लेने की कवायद को अंजाम दिया था.
पुलिस घटना के बाद से ही इसकी तलाश में जुटी थी. विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की सटीक सुचना पर इस युवक की गिरफ्तारी पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से की गई है. यह घटना के बाद से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.इसकी पहचान राजेश यादव के तौर पर हुई है जो बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के खंदरा वाड नं 8 निवासी मुन्ना यादव का बेटा है.
खबर अपडेट की जा रही है.