Bihar News: पटना पुलिस ने AIMIM नेता को किया गिरफ्तार, इस मामले में बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एआईएमआईएम नेता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी।

AIMIM नेता गिरफ्तार - फोटो : social media

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। जानकारी अनुसार पुलिस ने एआईएमआईएम के नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जमीन कारोबारी की हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी  AIMIM नेता सह पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी फारुख रजा उर्फ डबलू है। बताया जा रहा है कि आरोपी कई महीनों से फरार था और पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। 

AIMIM नेता गिरफ्तार 

जानकारी अनुसार मुख्य आरोपी के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, दंगा समेत अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। प्रभारी सिटी एसपी पश्चिम शिवम धाकड़ ने बताया कि फारुख रज़ा जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। 19 मई 2025 को फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईमारत-ए-सरिया के पास जमीन कारोबारी अनवर आलम की हत्या के मामले में उसे मुख्य षड्यंत्रकारी माना जा रहा था। 

रामबाबू राय भी गिरफ्तार, 13 मामले दर्ज

यह कांड काफी चर्चित रहा और अब तक इसमें 8 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फारुख रज़ा लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुरुवार को पुलिस ने नोसा मोड़ से उसे दबोच लिया। उधर, मनेर पुलिस ने भी टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात रामबाबू राय को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, चोरी, दंगा और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। 

टॉप-10 सूची में शामिल अपराधी गिरफ्तार 

रामबाबू राय शेरपुर हीरा टोला का रहने वाला है और लंबे समय से मनेर इलाके में सक्रिय अपराध नेटवर्क संचालित करता रहा है। पुलिस ने उसे दानापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों बड़ी गिरफ्तारियों के बाद पुलिस का कहना है कि जिले में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और जल्द ही टॉप-10 सूची में शामिल अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा। इन कार्रवाइयों को पटना में कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।