Police Encounter : बालू कारोबारी रमाकांत यादव के हत्यारों से पटना पुलिस का एनकाउंटर, आरोपियों को ठोका
Police Encounter : बालू कारोबारी रमाकांत यादव के हत्यारों के साथ पटना पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। इस घटना में एक आरोपी को गोली लग गई है। घटना के आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया है।
Police Encounter : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है। इस घटना में एक अपराधी को गोली लग गई है। जिसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती किया गया है। बता दें कि पुलिस ने एनकाउंटर में जिस आरोपी को ठोका है वो बालू कारोबारी रमाकांत यादव का हत्यारा था।
पुलिस अपराधी में मुठभेड़
जानकारी अनुसार पुलिस ने रमाकांत यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को ठोक दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद अपराधी पुलिस के गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया।
मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
मालूम हो कि बीते दिन रानी तालाब क्षेत्र के रमाकांत यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्त बिट्टू और अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की लखनऊ से गिरफ्तारी करने के बाद रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे निशानदेही पर पुलिस खोजबीन कर रही थी इसी दौरान आरोपी पुलिस से धक्का मुक्की कर भागने लगा।
पुलिस ने ये समान किया बरामद
इसी क्रम में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें में अंशु उर्फ दिव्यांशु के पैर में गोली लग गई। वहीं अपराधी अंशु के जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया। वहीं पीएमसीएच ने बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स में रेफर कर दिया है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 1 डोंगल बरामद किया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट