Bihar Politics: बिहार में विपक्ष की 'वोट अधिकार यात्रा' आज से शुरु, राहुल गांधी थोड़ी देर में पहुंचेंगे पटना, तेजस्वी के साथ दिखाएंगे दम

Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच आज से विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा शुरु हो रही है। सासाराम से विपक्ष की यात्रा शुरु होगी जो 16 दिनों में 25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी।

राहुल-तेजस्वी
राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। दूसरी ओर चुनाव आयोग के द्वारा कराए गए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। विपक्ष इसे वोट चोरी बता रही है। वहीं SIR के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आज से महागठबंधन के नेता बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' करेंगे। आज सासाराम से उनकी यात्रा शुरु होगी। विपक्ष के नेता 16 दिन में 25 जिलों में भ्रमण करेंगे। 

वोट अधिकार यात्रा

बता दें कि विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा आज सासाराम से शुरु होगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यात्रा होगी। विपक्ष के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने बीते दिन यात्रा की कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर अधिक से अधिक लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। वोट अधिकार यात्रा 16 दिनों में  25  जिलों की परिक्रमा कर पटना आएगी। 1 सितबंर को पटना के गांधी  मैदान में रैली के साथ इस यात्रा का समापन होगा। राहुल-तेजस्वी इस दौरान जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे।  

यात्रा रूट व कार्यक्रम

17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत

18 अगस्त: औरंगाबाद

19 अगस्त: गया, नालंदा

20 अगस्त: ब्रेक

21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय

22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर

23 अगस्त: कटिहार

24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया

25 अगस्त: ब्रेक

26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी

27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर

28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी

29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान

30 अगस्त: छपरा, आरा

31 अगस्त: ब्रेक

1 सितंबर: पटना में समापन (गांधी मैदान)

यात्रा का उद्देश्य

बता दें कि, विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरेगी और बीच में 3 दिन का ब्रेक होगा। इस यात्रा का उद्देश्य SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा कथित गड़बड़ी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना। वहीं 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय हुई थी।

तानाशाहों का सामना जरुरी 

बीते दिन वोट अधिकार यात्रा को लेकर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया था। कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी को अलख और सजग बताया गया है। सॉन्ग में किसी की वोट ना कटे और लोकतंत्र की जोत ना बुझे इस लिए तानाशाहों का सामना करना जरुरी है। तेजस्वी ने सभी से अपील किया है कि सभी जनता वोट अधिकार यात्रा में शामिल हो। बता दें कि, विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य कर रहा है और वोटरों के नाम को काट रहा है। तेजस्वी-राहुल लगाता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी वोट की चोरी कर बिहार विधानसभा को जीतने की कोशिश कर रही है।