Big Breaking: पटना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता, घातक हथियारों का जखीरा बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार

Big Breaking: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पतन जिले के 2 थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया है। साथ ही आधा दर्ज़न लोगों को गिरफ्तार किया है।

पटना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता, घातक हथियारों का जखीरा बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पटना पुलिस को लगातार अपने सुचना तंत्र के जरिये खबर मिल रही थी की अपराधियों द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर  न केवल हथियारों का संग्रह किया जा रह है बल्कि अन्य  जिलो से अपराधियों को भी बुलाया जा रह है. इस सुचना के बाद  जिले के 2 थाना क्षेत्रों में रात भर चली ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक घातक हथियारों का जखीरा अस्मत कारतूस बरामद करने में न केवल सफलता पाई है बल्कि बकौल सूत्रो के साथ ही आधा दर्ज़न जरायम पेशा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता के बाबत एसएसपी पटना शाम 4 बजे प्रेस को जानकारी साझा करेंगे. 

खबर लगातार अपडेट की जा रही है.