BREAKING: पटना पुलिस को जबरदस्त सफलता,वर्षो से फरार 50 हजार के ईनामी कुख्यात को STF ने दबोचा
पटना पुलिस ने वर्षों से फरार 50 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी को सटीक रणनीति और पुख्ता जानकारी के बिना पर कानून से आख मिचौली खेल रहे जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल आरोपी को धर दबोचा है और पटना लेकर आरही है.
N4N डेस्क: पटना पुलिस को लगातार अपरधियों के खिलाफ न केवल अभियान चला रही है बल्कि एसटीएफ ( स्पेशल टास्क फ़ोर्स) के साथ मिलाकर देश के विभिन्न राज्यों में छुपे कुख्यातों की गिरफ़्तारी खातिर ताबड़तोड़ एक्शन चला रही है. इस का फलाफल भी दिखाई दे रहा है. वर्षों से फरार बदमाशो की लगातार गिर्फत्री भी हो रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने वर्षों से फरार 50 हजार के ईनामी कुख्यात अपराधी को सटीक रणनीति और पुख्ता जानकारी के बिना पर कानून से आख मिचौली खेल रहे जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध के आरोपी को धर दबोचा है और पटना लेकर आ रही है.
कुख्यात की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से हुई है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान फतुहा के कुख्यात व बांछित अपराधी संजय कुमार उर्फ भोमा के तौर पर हुई है. संजय कुमार उर्फ भोमा पर क़ई आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल है. मिली जानकारी अनुसार उसपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था. फतुहा में चार साल पहले एक बेहद चर्चित हत्याकांड का आरोपी भोमा तब फरार चल रहा था. बंगाल से इसकी गिरफ्तारी के बाद था इसे पटना लाया जा रहा है.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट