पटना में नशे के नेटवर्क पर प्रहार: 70 लाख के मादक पदार्थ और कफ सिरप बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नशे के अवैध धंधे पर कड़ा प्रहार करते हुए करीब 70 लाख के मादक पदार्थ और 25 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की हैं। सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में चित्रगुप्त नगर और मेंहदीगंज समेत कई इलाकों में छापेमारी की है।

Patna - पटना पुलिस ने शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। इस विशेष कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न इलाकों से करीब 60 से 70 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, प्रतिबंधित कफ सिरप और अवैध शराब जब्त की है। पुलिस की इस सक्रियता से नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

चित्रगुप्त नगर में कफ सिरप का बड़ा जखीरा

सिटी एसपी पूर्वी, परिचय कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सबसे बड़ी कामयाबी चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में मिली। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी की, जहाँ से 25 हजार से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं। हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने मकान मालिक और अन्य संदिग्धों को चिन्हित कर लिया है।

मेंहदीगंज समेत कई थानों में छापेमारी


नशे के खिलाफ यह अभियान केवल एक इलाके तक सीमित नहीं रहा। मेंहदीगंज थाना सहित पटना के कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने इन इलाकों से कई नशा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

नशा तस्करों की गिरफ्तारी और फरार संदिग्ध

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, चित्रगुप्त नगर मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश कर मुख्य सरगनाओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

पुलिस की सख्त चेतावनी

सिटी एसपी ने साफ तौर पर कहा है कि राजधानी पटना में नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।

रिपोर्ट - अनिल कुमार