'होली में सिपाही के शामिल होने को मुद्दा बनाने वाले सीओ और बीडीओ को वेटर बनाकर घूमा रहे', तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

Patna - सरकारी कार्यक्रम में अधिकारियों से खाना परोसवाने को लेकर तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के एक डिप्टी सीएम अपना पावर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम असहाय और असमर्थ नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम (सम्राट चौधरी) के कार्यक्रम में सीओ बीडीओ वेटर बनकर उनके लिए खाना परोस रहे हैं। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम (विजय सिन्हा) इतना असहाय हैं कि अपने ही सरकार में थानेदार को हटाने के लिए उन्हें आग्रह करना पर रहा है। वह खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि होली के कार्यक्रम में सिपाही को सम्मलित करने को मुद्दा बनानेवाले अधिकारियों से अपनी प्लेंटे उठवा रहे हैं। यह बिहार की स्थिति है।
बता दें कि एक दिन पहले राजद ने मुंगेर के एक कार्यक्रम का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। जिसको लेकर बताया गया कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को खुश करने के लिए बीडीओ और सीओ रैंक के अधिकारी वेटर बनकर उनके लिए खाना परोस रहे थे।
रिपोर्ट - रंजन कुमार