Patna Tomato truck: पटना में टमाटर लदा ट्रक पलटा, रातों-रात सड़क पर मचा हंगामा, लोगों ने बोरी-झोला भरकर ले गए माल
Patna Tomato truck: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में भूतनाथ रोड पर टमाटर से भरा ट्रक देर रात टायर फटने से पलट गया। इसके बाद लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई। जानें पूरी घटना, पुलिस की कार्रवाई और चालक का बयान।
Patna Tomato truck: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड पर सोमवार (24 नवंबर 2025) की देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। लगभग दो बजे नासिक से हाजीपुर थोक बाजार जा रहा टमाटर लदा ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक का दोनों चक्का एक साथ फटने से वाहन बुरी तरह असंतुलित हुआ और सड़क किनारे जा गिरा।
ट्रक पलटते ही सड़क पर हजारों किलो टमाटर फैल गए। कुछ ही मिनटों में आस-पास के मकानों और गलियों से लोग बोरी, झोला और बाल्टी लेकर भागते हुए पहुंचे। देखते ही देखते टमाटर लूटने की होड़ मच गई। महंगे टमाटर मुफ्त में बिखरे देख भीड़ मौके पर टूट पड़ी और सड़क क्षणों में बाजार में बदल गई।
सड़क पर फैला टमाटर, लोगों में मच गई लूट की होड़
ट्रक के पलटते ही टमाटर की बोरियां फट गईं, और ताज़ा माल सड़क पर बिखर गया।लोग घरों से निकलकर तेजी से टमाटर उठाने लगे। कुछ लोग डबल बोरी लेकर आए, तो कुछ प्लास्टिक के बड़े बैग में जितना हो सके उतना उठाकर भागने लगे।भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सड़क कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति में पहुंच गई। पैरों से कुचलने और वाहनों की आवाजाही के कारण काफी टमाटर खराब भी हो गया। कहा गया कि ट्रक में करीब 15 लाख रुपए मूल्य का टमाटर लदा था, जिनमें से दो–तीन लाख रुपए का माल लोग उठाकर ले गए।
पुलिस पहुंची तो लोग भागे, कुछ माल बचाया जा सका
घटना की जानकारी मिलते ही अगमकुआं थाना और यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और सड़क पर फैले टमाटरों को घेराबंदी कर सुरक्षित करने की कोशिश की।यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में टायर ब्लास्ट होना दुर्घटना की वजह पाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने भीड़ को हटाया और जितना संभव हुआ उतना टमाटर सुरक्षित कराया गया। कई बोरियां भीड़ उठा ले गई थी।”
चालक और खलासी बाल-बाल बचे, ट्रक का भारी नुकसान
दुर्घटना के समय चालक और खलासी दोनों ट्रक के भीतर मौजूद थे। दोनों तेजी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।उन्होंने बताया किएक साथ दोनों फ्रंट टायर फट गए, ट्रक नियंत्रण से बाहर होकर सड़क किनारे पलट गया। बाद में चालक और खलासी बचे हुए टमाटर और आवश्यक सामान इकट्ठा कर नए वाहन की व्यवस्था में लग गए।
दो घंटे तक गहमागहमी, फिर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य
करीब दो घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी रही।पुलिस के पहुंचने और भीड़ को हटाने के बाद सड़क खाली हुई और ट्रैफिक सामान्य होने लगा। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा कि महंगे टमाटरों के बीच इतनी बड़ी मात्रा में टमाटर सड़क पर दिखाई देना किसी त्योहार जैसा नजर आ रहा था।