Patna Traffic Change: आज बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

Patna Traffic Change: आप पटना में हैं या आप आज पटना आ रहे हैं तो जरुरी है कि आप पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें फिर प्लानिंग करें। नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आज पटना की कई सड़कों पर वाहनों की नो एंट्री हैं। ऐसे में एडवाइजरी पढ़ लें...

Patna Traffic Change: बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह साढ़े 11 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश ने पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि तब उनकी सरकार केवल सात दिन ही चली थी। 2005 में दोबारा सत्ता में आने के बाद से वह लगातार नौ बार शपथ ले चुके हैं और आज यह आंकड़ा 10 हो जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में राजनीतिक हलचल तेज है। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 20 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। जिससे यह आयोजन और भी भव्य हो जाएगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। आइए जानते हैं....

बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

दरअसल, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए गुरुवार को पटना की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर के कई भीड़भाड़ वाले रास्तों पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गांधी मैदान की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर आम वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। इन बंद मार्गों पर केवल एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, मरीजों के वाहन और शव वाहन जाने की अनुमति होगी। ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग और वैकल्पिक मार्गों की अलग-अलग व्यवस्था भी तैयार की है।

इन मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री 

गांधी मैदान की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों—भट्टाचार्या रोड चौराहा, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, पुलिस लाइन तिराहा, रामगुलाम चौक से पश्चिम जेपी गोलंबर तक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। बुद्धमार्ग से छज्जूबाग टीएन बनर्जी पथ और पुलिस लाइन गेट नंबर 1 से बैंक रोड तक भी यातायात प्रतिबंधित किया गया है। ठाकुरवाड़ी मोड़, बकरगंज, आईएमए हॉल, होटल पनास, ट्विन टावर और मौर्या होटल की ओर से गांधी मैदान जाने वाली सभी कटिंग भी बंद रहेंगी। अशोक राजपथ पर जामुन गली मोड़ से कारगिल चौक की ओर वाहनों का संचालन नहीं होगा।

आपतकालीन उपयोग के लिए ये रास्तें

जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता आपातकालीन उपयोग के लिए सुरक्षित रखा गया है, जहां से तारा हॉस्पिटल और पीएमसीएच तक घायलों या मरीजों को पहुंचाया जा सकेगा। इस मार्ग पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान दिशा में जाने वाली सभी गलियां भी बंद रहेंगी।

हाई अलर्ट पर कई अस्पताल

शहर में आपातकालीन सेवा सुनिश्चित करने के लिए गांधी मैदान के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर चिकित्सीय टीम, जीवन-रक्षक दवाओं और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस के साथ-साथ आसपास के निजी अस्पताल तारा और रूबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अशोक राजपथ पर 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था 

पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गई है। पुराने अशोक राजपथ पर 400 वाहन, जेपी गंगा पथ पर 1000 वाहन, मौर्या लोक मल्टी लेवल पार्किंग में 96 वाहन, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन पर 200, बांस घाट सड़क पर 100, मिलर हाई स्कूल में 250 और पटना कॉलेज–पटना साइंस कॉलेज परिसर में 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल 

डाकबंगला चौराहा से आने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला और भट्टाचार्या मोड़ होते हुए राजेंद्र पथ की दिशा में भेजा जाएगा। नेहरू पथ से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को राजाबाजार–डुमरा चौकी–फुलवारी–अनीसाबाद मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बारीपथ और नेहरू पथ पर निजी वाहनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

इन गेटों से मिलेगी आम लोगों को इंट्री

गांधी मैदान में आमजनों का प्रवेश गेट संख्या 7, 8, 9 और 10 से होगा, जबकि पास धारक वीआईपी बुद्धमार्ग के रास्ते गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। जेपी सेतु से आने वाली बसों की पार्किंग जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर एक फ्लैंक में की जाएगी। शहर भर में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ताकि शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।