Bihar Crime: नीतीश के मंत्रिमंडल में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे की एंट्री तय, नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के लिए नए समीकरण, PM मोदी भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
Bihar Politics: बिहार की सियासत आज एक बार फिर इतिहास लिखने जा रही है। गुरुवार को नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और पटना का गांधी मैदान इस ऐतिहासिक समा का गवाह बनेगा। सियासी रंगत और भी गहरी होने वाली है क्योंकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में कौन-कौन शुमार होंगे, इसे लेकर पटना से दिल्ली तक चर्चा तेज़ है। सत्ता संतुलन, जातीय समीकरण और गठबंधन की मजबूती इन तीनों पहलुओं को साधते हुए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने की कवायद जारी है।
इसी बीच एक नाम लगभग तय माना जा रहा है दीपक प्रकाश, जो RLM (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे। दीपक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए के पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दीपक ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, न ही वे फिलहाल विधायक हैं।
लेकिन सियासत में रास्ते निकालना मुश्किल नहीं होता। समझौते के तहत विधान परिषद (MLC) की एक सीट RLM को मिलनी है। ऐसे में दीपक प्रकाश पहले विधान परिषद की सदस्यता लेंगे और फिर संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए कैबिनेट में शामिल हो जाएंगे। यह स्पष्ट संकेत है कि एनडीए, उपेंद्र कुशवाहा के साथ संबंधों को फिर से मज़बूत करना चाहता है और उनके राजनीतिक कद को सम्मान दे रहा है।
नीतीश कुमार के लिए यह शपथ ग्रहण केवल एक परंपरागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि गठबंधन की नई दिशा नए समीकरण और नई पीढ़ी की सियासत को आगे बढ़ाने का संकेत भी है। भाजपा नेतृत्व की मौजूदगी यह जताती है कि केंद्र और राज्य एक ही सुर में आगे बढ़ने वाले हैं।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार सिंह