Bihar Crime - बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात अपराधी, चार साल से थी पुलिस को तलाश, 50 हजार का इनाम भी घोषित
Bihar Crime - पटना में हत्या कर चार साल से फरार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है। जिसे अब पटना लाया जा रहा है।
Patna - बढ़ते अपराध के बीच पुलिस के लिए एक राहत बाली खबर है कि बिहार का एक कुख्यात व बांछित अपराधी की गिरफ्तारी कर लिया गया है।कुख्यात की गिरफ्तारी बंगाल से हुई है।
जो जानकारी सामने आई है उसमें फतुहा का कुख्यात व बांछित अपराधी संजय कुमार उर्फ भोमा की गिरफ्तारी एसटीएफ ने बंगाल से कर लिया है। संजय कुमार उर्फ भोमा पर क़ई आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल है।
चार साल पहले हत्या के बाद फरार
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था।फतुहा में चार साल पहले एक हत्या भी हुई थी तब से बो फरार चल रहा था।
मामले में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बंगाल से इसकी गिरफ्तारी की गई है औऱ तीन चार साल पहले का कोई मामला है तबसे वह फरार चल रहा था।
फिलहाल उसे बंगाल से पटना लाया जा रहा है। विशेष जानकारी पटना आने के बाद मीडिया से साझा किया जाएगा।
रिपोर्ट - रजनीश