Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के नियमित चीफ जस्टिस बनेंगे पीबी बजानथ्री, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा
Patna highcourt - एक्टिंग चीफ जस्टिस पीबी बजानथ्री नियमित रूप से पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी अनुशंसा की है।
Patna - सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजानथ्री को नियमित चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने के लिए अनुशंसा केंद्र सरकार से की है।उन्हें अभी हाल में ही पटना हाईकोर्ट तत्कालीन चीफ जस्टिस बिपुल एम पंचोली के सुप्रीम कोर्ट जज बनने के बाद जस्टिस पी बी बजानथ्री को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजानथ्री का जन्म 23 अक्टूबर,1963 कर्नाटक में हुआ था।उनकी शिक्षा विद्या वर्धन संघ,केईएल सोसाइटी व एसजेआरसी लॉ कॉलेज, बेंगलुरु में हुई। 1990 में कर्नाटक हाईकोर्ट में एक अधिवक्ता के रूप में कार्य करना प्रारम्भ किया।1993..94 में स्टैंडिंग काउन्सल के रूप कार्य किया।मई, 2006 में केंद्र सरकार ने उन्हें नोटरी नियुक्त किया।
2 जनवरी,2015 को उन्हें एडिशनल जज बनाया गया।16 मार्च,2015 को उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया।पुनः 2018 में उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट जज के रूप में स्थानांतरित किया गया।
वे पटना हाईकोर्ट में 20 अक्टूबर,2021 को स्थानांतरित हो कर आये।तब से वे जज के रूप में कार्यरत है।27अगस्त,,2025 को उन्हें पटना हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया।
उनकी सेवानिवृति की तिथि 22 अक्टूबर,2025 है ।