Patna Metro: पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन 29 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे, दूसरे चरण में बिहटा से एम्स तक का सफर होगा आसान, पटना की रफ्तार होगी दोगुनी

Patna Metro:पीएम मोदी 29 सितंबर को पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वहीं फेज-2 में मेट्रो का विस्तार करते हुए बिहटा एयरपोर्ट और एम्स जैसे संवेदनशील केंद्रों को जोड़ा जाएगा।

पटना मेट्रो के दूसरे चरण में बिहटा से एम्स तक का सफर होगा आसान- फोटो : social Media

Patna Metro:बिहार की राजधानी पटना अब उस दौर से बाहर निकल चुकी है, जब शहर की पहचान सिर्फ़ गंदगी, गड्ढों और जाम से होती थी। लंबे इंतज़ार के बाद पटना मेट्रो परियोजना का पहला चरण इस महीने के अंत तक शुरू होने जा रहा है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने ऐलान किया कि आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक 6.20 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन का शुभारंभ होगा। इस रूट में जीरो माइल, भूतनाथ और खेमनीचक जैसे अहम स्टेशन शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी 29 सितंबर को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

सरकार का विज़न इससे कहीं आगे है। फेज-2 में मेट्रो का विस्तार करते हुए बिहटा एयरपोर्ट और एम्स जैसे संवेदनशील केंद्रों को जोड़ा जाएगा। इससे राजधानी की आवाजाही न सिर्फ़ सुविधाजनक होगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की पुरानी बीमारी से भी छुटकारा मिलेगा।

2005 से पहले की तस्वीर किसी से छिपी नहीं है। राजधानी पटना की गलियां कचरे और बजबजाती नालियों से पटी रहती थीं। सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं और शहरी विकास का कोई ठोस खाका नज़र नहीं आता था। न सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था थी और न ही स्वच्छता की कोई ठोस नीति। उस दौर में बिहार पिछड़ेपन और बदहाली का पर्याय बन चुका था।

लेकिन 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और यातायात सुधार को प्राथमिकता दी। सड़कें चमकीं, कचरा प्रबंधन की नई व्यवस्था बनी और शहरी विकास की नई कहानी लिखी गई। यही कारण है कि अब वही बिहार, जो कभी बदहाली की मिसाल था, आज मेट्रो, स्मार्ट रोड और स्वच्छता अभियानों की वजह से देशभर में चर्चा का विषय है।

“स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने स्वच्छोत्सव अभियान को 29 अक्टूबर तक चलाने का लक्ष्य रखा है। मंत्री जिवेश कुमार के मुताबिक़, सरकार अगले साल तक बिहार के सभी शहरों को कचरा-मुक्त बनाने के मिशन पर काम कर रही है।

पटना मेट्रो परियोजना सिर्फ़ एक परिवहन व्यवस्था नहीं, बल्कि बिहार की बदलती तस्वीर का प्रतीक है। इसके जरिए राजधानी के नागरिकों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी, जाम की समस्या से निजात मिलेगी और साथ ही निवेश व रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

आज का पटना, “नया पटना” है—जहां स्वच्छता और आधुनिकता हाथों में हाथ डाले आगे बढ़ रहे हैं। मेट्रो की यही रफ़्तार अब बिहार की प्रगति की रफ़्तार बनने जा रही है।