Bihar News: बिहार-झारखंड का मोस्ट वांटेड कुख्यात को पुलिस ने ठोका, गिरफ्तारी के बाद हथियार छीनकर भागने का कर रहा था प्रयास

Bihar News: बिहार-झारखंड के मोस्ट वांटेड कुख्यात को पुलिस ने भागने के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा कि अपराधी को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था जो पुलिस का हथियार छीन भागने का प्रयास कर रखा था...

कुख्यात को पुलिस ने ठोका - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रहे 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार, झारखंड और बंगाल का मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस उसे फुलवारीशरीफ स्थित उसके एक साथी के ठिकाने पर लेकर गई, जहां वह पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगा।

 पुलिस की जवाबी कार्रवाई

भागने के प्रयास में पुलिस ने रौशन शर्मा के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत फुलवारीशरीफ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे PMCH रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।

हत्या और गोलीबारी जैसे गंभीर मामलों में वांटेड

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रौशन शर्मा के खिलाफ बस स्टैंड पर गोलीबारी, हत्या और अन्य कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कई हथियार सर्किट बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराधों में होता था।

हथियार छीन भागने की कर रहा था कोशिश

पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त द्वारा अपने एक साथी के बारे में बताया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस टीम छापामारी करने जा रही थीस इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत ग्राम कुरकुरी के पास अभियुक्त लघुशंका के लिए उतरा था, तभी अभियुक्त द्वारा सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास किया गया और भागने लगे, पुलिस द्वारा इनको रोका गया पर ये नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस द्वारा निरुद्ध करने हेतु फायरिंग की गई, जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।

अंतरराज्यीय नेटवर्क का था हिस्सा

पुलिस के अनुसार, रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और बंगाल में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क का हिस्सा है और लंबे समय से फरार था। अंतरराज्यीय स्तर पर दर्जनों मामलों में वांटेड इस अपराधी को पकड़ना पटना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त वर्ष 2004 से ही सक्रिय रहा है, पटना जिलान्तर्गत कई चर्चित घटनाओं में वांछित रहा है बस स्टैंड में हुई फायरिंग तथा कृपाशंकर हत्याकांड में भी यह संलिप्त रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट