Bihar Assembly Elections बिहार में त्रिकोणीय मुकाबला, बाकी पार्टियों का कोई महत्व नहीं, बता दिया बिहार में किस फार्मूले से बनाएंगे सरकार
Bihar Assembly Elections - प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। जनसुराज चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगी
PATNA - प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। जिसमें एनडीए और महागठबंधन के साथ जनसुराज के बीच 95 परसेंट वोटिंग होगी। और किसी पार्टी का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
महागठबंधन और एनडीए को होगा नुकसान
प्रशांत किशोर ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय एनडीए और महागठबंधन को 72 परसेंट वोट मिले थे। मतलब कि 28 परसेंट जनता इन दोनों पार्टियों को पहले से ही नकार चुकी है। हमारे वोटर यही लोग हैं। इन 28 परसेंट का बड़ा तबका अब हमलोगों के साथ हैं। वहीं लोग यह भी मान चुके हैं कि हमारी पार्टी वोटकटवा है। हम इस टैग से खुश हैं। अगर एनडीए और महागठबंधन के दस-दस परसेंट वोट हम काटने में सफल रहते हैं तो सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
एनडीए से मुकाबला
प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि तीसरे विकल्प के लिए जगह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का टारगेट ही 35 परसेंट वोटों से रहा है। बाकी का पूरा वोट एनडीए के साथ रहा है। ऐसे में हमारा मुकाबला एनडीए के साथ ही है।
चिराग की तारीफ
प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह जाति की राजनीति नहीं करते हैं। लेकिन उनके साथ समस्या है कि वह बिहार से चुनाव लड़ते हैं। बिहार की चुनाव नहीं लड़ते हैं। हम नहीं जानते कि उन्हें कितनी सीट मिलेगी, लेकिन जितनी सीटों पर लड़ेंगें, हमारी पार्टी उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं।