Bihar Politics : प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा भारत के वैश्विक नेतृत्व की सार्थकता : डॉ संतोष कुमार सुमन

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा भारत के वैश्विक नेतृत्व की सार्थकता है. उन्होंने कहा की यह भारत के लिए गौरव का क्षण है...पढ़िए आगे

Bihar Politics : प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा भारत के वैश्विक नेतृत्व की सार्थकता : डॉ संतोष कुमार सुमन
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा भारत को वैश्विक स्तर पर बेहतर स्थिति में स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। पिछले दस ग्यारह वर्षों में भारत को एक बड़ी सफलता मिली है। 

कहा की यह यात्रा इस बात का भी संकेत करता है कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हुए हैं दोनों ही नेता इसे प्राथमिकता देते हैं। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की दृष्टि से भी अहम साबित हुआ है। प्रधानमंत्री की यात्रा से रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क से लेकर वैश्विक समस्याओं के निराकरण के प्रयासों को गति मिली है।

मंत्री संतोष सुमन ने कहा की यह यात्रा भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने वाला सिद्ध हुआ है। वैश्विक स्तर पर भारत को इस हैसियत में ला खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री धन्यवाद और अभिनंदन के पात्र हैं। उन्होंने कहा की हर भारतवासी के लिए यह गर्व का क्षण है।

Editor's Picks