Anant Singh Acquitted: बाहुबली अनंत सिंह को पटना कोर्ट से राहत , इस केस में पटना अदालत ने कर दिया बरी

बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने एक मामले में बरी कर दिया....

अनंत सिंह को पटना कोर्ट से राहत- फोटो : social Media

Anant Singh Acquitted: बिहार की सियासत और अपराध की दुनिया अक्सर एक-दूसरे से टकराती रही है। इसी तर्ज़ पर गुरुवार को पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिसने सूबे की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा कर दी।  बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल मोबाइल-सिगरेट कांड में बरी कर दिया गया।

दरअसल, 6 अप्रैल 2022 को बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिगरेट और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद होने का दावा किया गया था। उस वक़्त जेल प्रशासन ने बेऊर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप आईपीसी की धारा 188, 414, 353 और प्रिजनर एक्ट की धारा 52 के तहत लगाए गए। अभियोजन पक्ष ने पांच गवाहों को कोर्ट में पेश किया, मगर तफ्तीश और गवाही के बावजूद कोई ठोस सबूत नहीं मिला। लिहाज़ा, अदालत ने अनंत सिंह को सभी आरोपों से पाक साफ़ करार दिया।

इससे पहले भी अनंत सिंह कई बार अपराध की दुनिया और अदालत की गलियों में चर्चित रहे हैं। पटना हाईकोर्ट से उन्हें ए.के.-47 केस में जमानत मिल चुकी है। निचली अदालत ने उस मामले में उन्हें दस साल की सज़ा दी थी, जिससे उनकी विधायकी चली गई। इसी साल की शुरुआत में सोनू-मोनू गैंग फायरिंग कांड में वे फिर जेल पहुँचे। अगस्त में जमानत पाकर बाहर निकले और फिर सियासी ज़मीन को मजबूत करने में जुट गए।

जेल से निकलते ही अनंत सिंह ने साफ़ ऐलान किया था कि वे मोकामा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। दिलचस्प यह है कि उनके जेल जाने के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी। लेकिन हालात और सियासी समीकरण बदलते रहे और वे बाद में जेडीयू में शामिल हो गईं।