Bihar Budget : सीएम नीतीश को झुनझुना, सम्राट को लॉलीपॉप! राजद विधायक मुकेश रौशन का बिहार विधानमंडल में अनोखा विरोध, बजट को बताया छलावा
राजद ने बिहार बजट में गरीबों, महिलाओं, छात्रों के लिए कुछ भी नहीं होने और रोजगार और नौकरी की मुद्दे पर नीतीश सरकार को मौन साधने वाला बताया है. अब इसी के खिलाफ विधानमंडल में राजद के मुकेश रौशन ने झुनझुना और लॉलीपॉप वाला विरोध किया.

Bihar Budget : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में मंगलवार को राजद विधायक मुकेश रौशन ने अनोखा विरोध किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले वे हाथों में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया है वह भी इसी तरह का झुनझुना और लॉलीपॉप वाला बजट है. बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने इसी तरह ठगने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप देंगे. इसलिए आज वे सदन में झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर आए हैं. मुकेश रौशन बजट को बिहार के लोगों के साथ सबसे बड़ा छलावा करार दिया. इसे ऐसा बजट बताया जो बिहार के हितों के खिलाफ है. उन्होंने सदन में भी बजट के विरोध में जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करने की बात की. उन्होंने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखेंगे और पहले नीतीश कुमार को झुनझुना और सम्राट चौधरी को लॉलीपॉप देंगे.
दरअसल, एक दिन पहले यानी सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था. 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये के इस बजट में कई प्रकार की घोषणाओं का जिक्र है. वहीं विपक्ष राजद ने बजट को बिहार के साथ धोखा बताया है. बजट में गरीबों, महिलाओं, छात्रों के लिए कुछ भी नहीं होने और रोजगार और नौकरी की मुद्दे पर नीतीश सरकार को मौन साधने वाला बताया है. अब इसी के खिलाफ विधानमंडल में राजद के मुकेश रौशन ने झुनझुना और लॉलीपॉप वाला विरोध किया.
आज तेजस्वी करेंगे हमला
वहीं मंगलवार की कार्यवाही में विधानसभा में 11:00 बजे से प्रश्न काल की कार्यवाही आरंभ होगी। प्रश्न कल के बाद फिर शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे। उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार की तरफ से दी जाएगी। भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी है तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के प्रश्नों का पुरजोर जवाब देने की तैयारी कर रखा है।
रंजन की रिपोर्ट