Wakf Amendment Bill - वक्फ संशोधन पर राजद को मिली पहली जीत, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को किया मंजूर

Wakf Amendment Bill - वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। कानून को लेकर यह राजद की पहली कामयाबी है। पार्टी को पूरा यकीन है शीर्ष कोर्ट बिल को असंवैधानिक करार देते हुए इसे रद्द कर देगा।

Wakf Amendment Bill - वक्फ संशोधन पर राजद को मिली पहली जीत, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को किया मंजूर

New delhi/patna  - वक्फ संशोधन बिल पर राजद को पहली बड़ी जीत मिली है। बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजद की याचिका को मंजूर कर लिया गया है। कोर्ट ने बिल पर सुनवाई पर अपनी रजामंदी दे दी है। जो राजद के लिए बड़ी कामयाबी है। 

बता दें कि दो दिन पहले राजद की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रो. मनोज कुमार झा, मो. फैयाज अहमद और मो नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। 

पार्टी का बढ़ा भरोसा

जिस प्रकार आज सुप्रीम कोर्ट ने बिल के विरोध में दायर याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर किया है। उसके बाद न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल को पूरा यकीन हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा। 

यह भी पढ़ें -Wakf Amendment Bill -पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगी मोदी सरकार का वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय को दिया भरोसा

तेजस्वी ने कूड़े में फेंकने की कही थी बात

तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कहा था कि किसी भी कीमत पर इस बिल को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा. इस बिल को कूड़ेदान में फेंका जाएगा. ऐसा करने से बिहार में उनकी सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि लक्ष्य साफ है, जनता का समर्थन साथ है.


Editor's Picks