Bihar Politics: आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं मल्लिकार्जुन खड़गे, दो अहम कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए कांग्रेस अध्यक्ष का पूरा शेड्यूल

Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है। पढ़िए आगे....

मल्लिकार्जुन खड़गे
दो दिवसीय बिहार दौरे पर खड़गे- फोटो : social media

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं के आने का दौर शुरु हो गया है। सभी पार्टियों के नेताओं को विशेष ध्यान बिहार पर है। एक के बाद एक दिल्ली से वरिष्ठ नेता बिहार पहुंच रहे हैं और यहां सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। खड़गे 19 और 20 अप्रैल को बिहार में रहेंगे। आज दिल्ली से सीधा बक्सर पहुंचेंगे। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे थे। तब उन्होंने बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए थे। 

दो दिवसीय बिहार दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे

वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे बक्सर और पटना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चाएं करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खड़गे 19 अप्रैल को बक्सर के दलसागर मैदान में आयोजित ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी के एससी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया है। 

बक्सर में कार्यकर्म में होंगे शामिल

आज देर शाम खड़गे पटना पहुंचेंगे। वहीं अगले दिन यानी 20 अप्रैल को बापू सभागार में कांग्रेस का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें वो शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को बक्सर के दलसागर खेल मैदान और चुरामनपुर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Nsmch

पटना में अहम बैठक 

बिहार दौरे के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।  खड़गे का यह दौरा महागठबंधन की दूसरी बैठक से पहले हो रहा है, जो सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे और चुनाव रणनीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

बिहार में काग्रेस की सक्रियता 

गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार बिहार में पूरी सक्रियता के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। बीते तीन महीनों में राहुल गांधी तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं और अब पार्टी अध्यक्ष खुद मोर्चा संभालने आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि खड़गे का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम करेगा और आगामी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी को और मजबूत करेगा।

Editor's Picks