Bihar Politics: RJD समर्थकों ने लालू का काफिला रोका, राबड़ी आवास पर हंगामा,मसौढ़ी MLA हटाने की मांग

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के काफिले को जबरन घेर लिया और उनके सामने ही रेखा पासवान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

लालू की गाड़ी रोकने की कोशिश, राबड़ी आवास पर हंगामा- फोटो : social Media

Bihar Politics: आरजेडी के मौजूदा विधायकों के खिलाफ जनसंतोष की हवा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी के विरोध में दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर दर्जनों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे अब तक अधूरे हैं। उनका कहना था कि विधायक जनता के बीच संवाद नहीं बनाए रखतीं और कोई जनसुनवाई आयोजित नहीं करतीं, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं हो पा रहा है।हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि क्षेत्रीय जनता लगातार समस्याओं की शिकायत करती है, लेकिन स्थानीय विधायक से कोई ठोस प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं मिलती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के काफिले को जबरन घेर लिया और उनके सामने ही रेखा पासवान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। लालू ने कार्यकर्ताओं की हड़बड़ी को तवज्जो नहीं दी और काफिला आगे बढ़ गया।मसौढ़ी की महिला विधायक रेखा पासवान के खिलाफ राजद समर्थकों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को यह नाराजगी खुलकर सामने आई जब राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर घंटों प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनका आक्रोश मुखर था।

इस दौरान रेखा पासवान ने फोन पर इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “भाड़े का हंगामा” करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल लोगों को 1000-500 रुपए देकर बुलाया गया था और नेता जी ने उन्हें शांत रहने को कहा है। विधायक ने स्पष्ट किया कि जो लोग हंगामा कर रहे हैं, वे उनके विरोधी हैं और उनके क्षेत्र में जितनी सक्रियता है, उतनी किसी और विधायक में नहीं।

रेखा पासवान ने आगे कहा कि प्रदर्शन करने वालों में सिर्फ कुछ लड़के हैं, कोई बड़ा नेता या जमीन पर प्रभावशाली व्यक्ति नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग केवल पैसा लेकर हंगामा कर रहे हैं और किसी भी तरह की वास्तविक सियासी ताकत नहीं रखते।विधायक ने नूतन पासवान का नाम लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पार्टी में भी नहीं है और “भगौड़ी” है। उनका कहना था कि नूतन पासवान सिर्फ अपने संपर्क में कुछ लोगों से पैसा इकट्ठा कर प्रदर्शन के लिए भेजती है, लेकिन जमीन पर उनका कोई असर नहीं है।

रेखा पासवान ने जोर देकर कहा कि अगर वे चाहें तो 10 हजार लोगों को मैदान में उतार सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने नेता के निर्देश का पालन करते हुए शांति बनाए रखी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अंदरूनी तौर पर लड़ती रहती है, लेकिन रोड पर प्रदर्शन करने वाले लोग ही हंगामा करते हैं।अंत में रेखा पासवान ने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में चुनावी जीत सुनिश्चित है और उनकी लोकप्रियता 33 से 40 हजार वोट तक साबित हो चुकी है, जबकि विरोधी केवल दिखावटी प्रदर्शन करते हैं।