Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: बिहार में इन दिनों सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

युवक की दर्दनाक - फोटो : social media

Road Accident In Bihar: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा–सरमेरा मुख्य मार्ग पर लोदीपुर गांव का है। जहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना घटी है। मृतक की पहचान नौबतपुर के गोनवां गांव निवासी कामता राय के पुत्र लक्ष्मण यादव (28) के रूप में की गई है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।

सड़क हादसे में युवक की मौत 

परिजनों के मुताबिक, लक्ष्मण के पिता कामता राय करीब तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब रहती है। पिता की जगह लक्ष्मण ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था और पटना सचिवालय में ड्यूटी करता था। सोमवार की रात भी वह रोज की तरह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान लोदीपुर गांव के पास नौबतपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

गांव में पसरा मातम 

टक्कर इतनी भीषण थी कि लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। शव से लिपटकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। 

परिजनों में मचा कोहराम 

मृतक की पत्नी को जैसे ही पति की मौत की खबर मिली, वह शव के पास ही बेहोश हो गईं। छोटे-छोटे बच्चे इस हादसे के बाद सहमे हुए हैं। मासूम बेटा बार-बार मां से पूछता रहा कि पापा को क्या हुआ है, लेकिन वहां मौजूद लोग कोई जवाब नहीं दे पाए। नौबतपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टक्कर मारकर फरार हुए वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।