Road Accident In Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, मौत, वाहन पर लगा था इस पार्टी का पोस्टर

Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं जिस कार ने टक्कर मारी वो राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है।

road accident in Patna - फोटो : social media

Road Accident In Bihar: कहते हैं भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। नियति को जो मंजूर होगा वही होगा। ऐसा ही एक वाक्या पटना में देखने को मिला। जहां अपने बेटे का इलाज़ कराने पिता डॉक्टरों के पास जा रहे थे। दोनों एक मोटरसाइकिल पर थे जिससे एक तीसरा युवक चला रहा था लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उन सभी को काल ने घेर लिया और एक तेज रफ्तार कार ने उन तीनों को ऐसा कुचला कि कुचलते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए चलता गया। हादसे में दो की मौत हो गयी और एक घायल हो गया जिसे गंभीर स्थिति में इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दो की मौत

दरअसल, मामला पटना सिटी के कच्ची दरगाह-बिददुपुर सिक्स लेन ब्रिज का है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में 6 वर्षीय बच्चे और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार वसंत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर निवासी मनी लाल यादव और उनके परिवार के छह वर्षीय सदस्य के रूप में हुई है। पिता अपने बेटे का इलाज कराने मोटरसाइकिल से कच्ची दरगाह जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और दुर्घटनाग्रस्त कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार से शराब और अन्य नशीले पदार्थ भी मिलने की बात कही जा रही है। गाड़ी पर लोजपा (रामविलास) के पोस्टर भी लगे मिले हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी चालक फरार है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर आश्वासन दिया गया है।

कार पर लोजपा(रा) का पोस्टर

घटना के बाद इलाके में तनाव देखने को मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार पर लोजपा(रा) का पोस्टर होने से राजनीतिक रुप दिया जा रहा है। परिजनों की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। 

पटना से रजनिश की रिपोर्ट