Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, मार्च शुरु होने से पहले ठोका दावा, राहुल भी एयरपोर्ट से निकलें...

Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन पटना में राहुल तेजस्वी पदयात्रा करने वाले हैं। वहीं पदयात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। दोनों नेता थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचेंगे।

राहुल तेजस्वी

Voter Adhikar Yatra: बिहार में आज विपक्ष के नेता अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। पटना में आज पदयात्रा कर वोटर अधिकार यात्रा का समापन होना है। जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं वोटर अधिकार यात्रा के समापन मार्च में शामिल होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार की जनता भाजपा को भगाने के लिए तैयार है और जनता के सामने भाजपा का झूठ उजागर हो गया है। दूसरी ओर राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी भी राबड़ी आवास से गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए हैं। 

भाजपा का झूठ उजागर

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर कहा कि, एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है... इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा... बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा। बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला। हम सभी लोगों के आभारी हैं।"

पटना में मार्च 

मालूम हो कि,  बिहार में चल रहे मतदाता सत्यापन के विरोध में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में मार्च के जरिए किया जाएगा। इस मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। यात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगी, हालांकि प्रशासन ने मार्च की अनुमति केवल डाकबंगला चौराहा तक ही दी है।

गांधी प्रतिमा से अंबेडकर पार्क तक मार्च

मार्च की शुरुआत सोमवार सुबह 10:50 बजे गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद यात्रा एसपी वर्मा रोड और डाकबंगला चौराहा होते हुए नेहरू पथ स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचेगी। यहां सवा 12 बजे से ढाई बजे तक सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में गठबंधन के सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भरेंगे हुंकार

मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले वैन में सवार होकर शामिल होंगे। राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचकर यात्रा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गांधी प्रतिमा से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक श्रद्धांजलि देकर संदेश दिया जाएगा। इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी राजा, माकपा महासचिव एमए बेबी, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सपा सांसद डिंपल यादव, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत शामिल होंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के दर्जनों मंत्री भी पटना पहुंच चुके हैं।