जबलपुर बैंक डकैती का पटना कनेक्शन, बिहार STF ने पकड़ लिए दो लुटेरे, करोड़ों का सोना बरामद
Bihar Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसाफ बैंक से हुई करोड़ों की डकैती के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।बिहार से दो कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है....

Bihar Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसाफ बैंक से हुई करोड़ों की डकैती के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार STF ने गया जिले से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त 2025 को जबलपुर जिला के खितौला थाना क्षेत्र स्थित इसाफ बैंक शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और 14.87 किलो सोने के आभूषण व पांच लाख रुपये नकद लूट लिए। यह वारदात देशभर में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई।
जांच में बैंक डकैती के तार बिहार से जुड़े पाए गए। इसके बाद डीएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में STF की विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान गया जिले से दो बड़े अपराधियों को धर दबोचा गया. राजेश दास उर्फ आकाश दास, निवासी डोभी थाना क्षेत्र के बीजा टोला,इंद्रजीत दास उर्फ सागर, निवासी शेरघाटी थाना क्षेत्र के भरारी को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3.112 किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।
राजेश दास कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द है। उस पर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई थानों में लूट, डकैती और आपराधिक मामलों में कांड दर्ज हैं।
पूछताछ में STF को कई अहम जानकारियां मिली हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने कबूला है कि डकैती में कई अन्य साथी भी शामिल थे। STF उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।STF की कार्रवाई से साफ है कि बिहार से संचालित अपराधियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। जबलपुर पुलिस अब आगे की कार्रवाई और केस डायरी के लिए बिहार पुलिस से समन्वय कर रही है।गया में हुई इन गिरफ्तारियों के बाद न सिर्फ जबलपुर डकैती का बड़ा सुराग हाथ लगा है, बल्कि बहु-राज्यीय अपराध गिरोह के पर्दाफाश की नींव भी पड़ गई है।