Patna Police bribery Case: पटना पुलिस के दो दारोगा के घूसखोरी कांड से उठा पर्दा,कैसे आया निगरानी के रडार पर फिर लग गई हथकड़ी..जानिए पूरा सच
रूपसपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार और फिरदौश आलम को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की यह 2025 की तीसरी ट्रैप कार्रवाई है।
![Patna Police bribery Case: पटना पुलिस के दो दारोगा के घूसखोरी कांड से उठा पर्दा,कैसे आया निगरानी के रडार पर फिर लग गई हथकड़ी..जानिए पूरा सच Patna Police bribery Case: पटना पुलिस के दो दारोगा के घूसखोरी कांड से उठा पर्दा,कैसे आया निगरानी के रडार पर फिर लग गई हथकड़ी..जानिए पूरा सच](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/7Feb2025/07022025131715-0-a43e8568-3fa8-46c5-b5db-a55751ffbba7-2025131715.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Patna Police bribery Case: रूपसपुर थाना के दो पुलिस अवर निरीक्षक, रंजीत कुमार और फिरदौश आलम, को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 6 फरवरी को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल, शास्त्रीनगर पटना के मेन गेट के सामने सुशहरी टोला के पास की गई।
क्या है मामला?
परिवादी तुषार कुमार पांडेय ने 5 फरवरी 2025 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार और फिरदौश आलम द्वारा एक समझौता और एकरारनाम बनवाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद, ब्यूरो ने ट्रैप बिछाया और दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
तीसरी ट्रैप कार्रवाई
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा यह वर्ष 2025 की तीसरी ट्रैप कार्रवाई है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद निगरानी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
भ्रष्टाचार मामलों की सूची (2025)
क्र. सं. निगरानी थाना कांड सं. / दिनांक अभियुक्त का नाम / पदनाम कांड का प्रकार रिश्वत की राशि / प्रत्यानुपातिक धनार्जन की राशि
1 01/2025, दि. 07.01.25 श्री अखिलेश कुमार, कंट्रोलर ऑफ स्टोर (COS), स्टोर एंड परचेज, पटना ट्रैप कांड 70,000/-
2 03/2025, दि. 16.01.25 श्री मनोज कुमार, लिपिक, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद प्रत्यानुपातिक धनार्जन 74,90,020.98/-
3 04/2025, दि. 24.01.25 श्री जंग बहादुर सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना प्रत्यानुपातिक धनार्जन 9,00,822/-
4 05/2025, दि. 06.02.25 श्री रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, थाना रूपसपुर, पटना, अप्रा. अभियुक्त श्री फिरदौश आलम ट्रैप कांड 50,000/-
नोट: यह सूची भ्रष्टाचार और रिश्वत से जुड़े मामलों की है, जिसमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई और कांड संख्या का विवरण दिया गया है।