Bihar Inter Exam : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा दिन आज, कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थी किये गए निष्कासित, पकड़े गए 3 मुन्नाभाई

Bihar Inter Exam : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पुरे राज्य में 7 नकलची पकड़े गए. वहीँ तीन मुन्नाभाई को पकड़ा गया है....पढ़िए आगे

Bihar Inter Exam : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा दिन आज, कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थी किये गए निष्कासित, पकड़े गए 3 मुन्नाभाई
नकल पर शिकंजा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के दूसरे दिन राज्य के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के 4,48,674 परीक्षार्थियों के लिए Mathematics विषय की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से 12:45 बजे अपराह्न तक चली। द्वितीय पाली में कला संकाय के 3,22,647 परीक्षार्थियों के लिए Political Science विषय की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराह्न तक चली। द्वितीय पाली में ही Vocational के Foundation Course विषय की भी परीक्षा आयोजित की गयी।

बता दें की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए राज्य में 6,41,847 छात्राएँ तथा 6,50,466 छात्रों सहित कुल 12,92,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। पटना जिला में आज दोनों पालियों की परीक्षा का आयोजन स्वच्छ एवं शांतिपूण ढंग से संपन्न हुआ। जिले में Mathematics विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 30,251 परीक्षार्थियों तथा Political Science एवं Vocational के Foundation Course विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 23.166 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। वहीँ परीक्षा में नक़ल करते कुल सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जिसमें मुजफ्फरपुर में 2, नवादा में 2 और मधेपुरा में 3 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निकाल दिया गया है। जबकि नवादा, अरवल और खगड़िया में एक एक मुन्ना भाई को भी पकड़ा गया है। 

कल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के तीसरे दिन कल प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Physics विषय की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Geography विषय तथा वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Business Studies विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी।

Editor's Picks