Bihar News : पटना में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च के सीनियर छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का किया आयोजन, निदेशक प्रमुख ने की नर्सिग के महत्व पर चर्चा

PATNA : रविवार को नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, आई०डी०एच० कॉलोनी, ईस्ट ऑफ एन०एम०सी०एच० के प्रांगण में बी०एस०सी० नर्सिंग-2024-2025 के प्रथम वर्ष के जूनियर विद्यार्थियों के सम्मान में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन सिनियर विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ० उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशिका माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक-डॉ० विकास कुमार गुप्ता एवं प्रचार्य डॉ० बी० राजेश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। निदेशक प्रमुख द्वारा अपने भाषण में नर्सिंग के महत्त्व के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जीवन में मानव सेवा का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होनें बताया की संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राये राज्य, देश एवं विदेशों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं जो संस्थान के लिए गर्व की बात है। 

इस मौके पर सिनियर छात्रो द्वारा बी०एस०सी० नर्सिंग के जूनियर छात्रों के स्वागत में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर मालती सिंह, ज्योति मिश्रा, डॉ० जे०एन० पंडित, मो० अखलाख सदरी, मनोज कुमार झा, निरोज कुमार सिंह एवं संस्थान के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित थे।

इस प्रोग्राम में रोशन सिंह को द्वितीय उपाधी आर्म रेस्लीग में मिला है। रौनक राज को नेशनल लेवल कराते कम्पिटिसन में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है और आकाश कुमार, अनुरुध कुमार, सोबर शौख राज इन विद्यार्थी की quis, कम्पिटशन में सम्मानित किया गया है।