पटना आ रहा विमान से टकराया पक्षी,विंड शील्ड टूटा,आपात लैंडिंग कराया गया,बाल बाल बची 82 यात्रियों की जान...

गुवाहाटी से पटना आ रहे स्पाइसजेट विमान का विंड शील्ड बर्ड हिट के कारण टूट गया। विमान की आपात लैंडिंग पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कराई गई, जिसमें 82 यात्री सुरक्षित हैं।

पटना आ रहा विमान से टकराया पक्षी,विंड शील्ड टूटा,आपात लैंडिंग कराया गया,बाल बाल बची 82 यात्रियों की जान...
emergency landing- फोटो : freepik

SpiceJet plane emergency landing: असम के गुवाहाटी से  गुरुवार (6 फरवरी) को बिहार की राजधानी पटना आ रहे स्पाइसजेट के विमान से एक पक्षी टकरा गया। इस बर्ड हिट के कारण विमान का विंड शील्ड क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कराई गई। इस विमान में कुल 82 यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बची और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पटना से गुवाहाटी की उड़ान रद्द

विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया। इस फैसले से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में असंतोष बढ़ गया, और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

फ्लाइट के अचानक रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने एयरलाइन्स के कर्मचारियों से वैकल्पिक व्यवस्था कर गुवाहाटी भेजने की मांग की। प्रयागराज महाकुंभ से आए कुछ यात्री, जिन्हें पटना से गुवाहाटी जाना था, इस स्थिति से परेशान थे और उन्होंने पटना में ठहरने के इंतजाम की मांग की।

यात्रियों की परेशानी

यात्रियों ने बताया कि उनके पास पटना में रात बिताने की कोई व्यवस्था नहीं है और अगर एयरलाइन्स आज फ्लाइट नहीं भेज सकती, तो उन्हें रात रुकने का इंतजाम कर अगले दिन भेजा जाए। एयरलाइन्स के कर्मियों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।  

Editor's Picks