Bihar assembly elections: बिहार से शुरू होगी भारत सीरीज ईपिक की नई पहचान, हर मतदाता को मिलेगा यूनिक आईडी कार्ड, डुप्लीकेट नंबर की समस्या खत्म
Bihar assembly elections: चुनाव आयोग पहली बार ‘भारत सीरीज’ का मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) जारी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी।
Bihar assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव इस बार कई तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों का गवाह बनने वाला है। चुनाव आयोग पहली बार ‘भारत सीरीज’ का मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) जारी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों के मतदाताओं को भी यह नया ईपिक 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस पहल का मकसद है कि जैसे आधार, पैन और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में यूनिक नंबर होता है, वैसे ही अब हर मतदाता को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट ईपिक नंबर मिलेगा। स्थान परिवर्तन की स्थिति में केवल पता बदलेगा, लेकिन ईपिक नंबर वही रहेगा। इससे डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र नंबर की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
आयोग का लक्ष्य है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बिहार के सभी मतदाताओं को नया भारत सीरीज ईपिक उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही, मृत मतदाताओं के नाम स्वतः हटाने के लिए पंजीयक जनरल, भारत (RGI) के मृत्यु पंजीकरण डेटा का सीधा उपयोग किया जाएगा।
अब मतदाता सूचना पर्ची में क्रम संख्या और भाग संख्या बड़े अक्षरों में प्रमुखता से लिखी जाएगी, ताकि मतदाता आसानी से बूथ खोज सकें।
नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, नए नामांकन या मौजूदा मतदाता की जानकारी में बदलाव के 15 दिनों के भीतर नया ईपिक कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी डाक द्वारा डिलीवरी और निर्माण की रियल टाइम ट्रैकिंग होगी, और मतदाताओं को SMS के जरिए अपडेट मिलेंगे।
एक और अहम बदलाव के तहत, अब मतदान के दिन राजनीतिक दल अपने प्रचार बूथ मतदान केंद्र से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लगा सकेंगे। पहले यह दूरी 200 मीटर तय थी।
बिहार से शुरू होने वाला यह डिजिटल और प्रशासनिक बदलाव न केवल मतदाता पहचान पत्र को आधुनिक बनाएगा, बल्कि पारदर्शिता, सटीकता और सुविधा में भी बड़ी छलांग साबित होगा।