बिहार सूचना एवं जन संपर्क विभाग के दो अधिकारियों ने राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में दिखाया दम, स्वर्ण सहित इतने पदकों पर लगाया निशाना
1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक नालंदा के हरनौत स्थित इंडोर शूटिंग रेंज एवं एसएस शूटिंग एकेडमी, बिक्रम (पटना) में संयुक्त रूप से आयोजित प्रतियोगिता में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के दो अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Bihar News: सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार पटना के दो अधिकारियों ने 35वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विभाग का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिता 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक नालंदा के हरनौत स्थित इंडोर शूटिंग रेंज एवं एसएस शूटिंग एकेडमी, बिक्रम (पटना) में संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी रंजीत कुमार भारती ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में एकल और टीम श्रेणी में दो स्वर्ण पदक तथा 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, उनके सहयोगी प्रवीण कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर विभाग को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता से लौटने के बाद विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव (भा.प्र.से) ने दोनों विजेताओं को स्वयं पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभाग के अपर सचिव श्री राजीव कुमार सिंह और संयुक्त निदेशक श्री रवि भूषण सहाय ने भी दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
इन उपलब्धियों से विभाग के भीतर हर्ष का माहौल है और यह प्रेरणा का स्रोत है कि सरकारी सेवा में रहते हुए भी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के जरिए राज्य एवं विभाग का नाम रोशन किया जा सकता है।