Bihar News: पटना में रेलवे लाइन के पास युवक का संदिग्ध शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: पटना सिटी में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आलमगंज क्षेत्र का निवासी था। यह मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के मिस्काटोली निवासी मोहम्मद तौहीद के रूप में हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हादसे में हुई है या यह हत्या का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट
Editor's Picks