Bihar Election 2025 - बीच चुनाव बिहार की महिलाओं के खाते में भेजे जा रहे 10 हजार रुपए, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग लगाया पर एनडीए को फायदा पहुंचाने के आरोप
Bihar Election 2025 - चुनाव के बीच में बिहार की महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जाने पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने चुनाव आयोग के काम पर सवाल उठाए हैं।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। इसी बीच चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव ने एनडीए को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की नैतिकता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बीच चुनाव में बिहार की महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजा जा रहा है। लेकिन चुनाव आयोग इस पर चुप है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पूरी तरह रिश्वत के तौर दिए जा रहा। खुलेआम सरकार रिश्वत देने का काम कर रही है। चुनाव के बाद यह पैसे वापस लेने का काम सरकार करेगा। आखिर चुनाव आयोग की नैतिकता कहां है।