Bihar Politics: 'चुनाव आयोग को आगे कर अपना काम निकाल रही बीजेपी', तेजस्वी यादव का SIR पर बड़ा खुलासा, इनके नाम भी काट दिए...
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। तेजस्वी ने बताया है कि चुनाव आयोग कैसे बीजेपी के इशारों पर वोटरों का नाम लिस्ट से हटा रही है...
Bihar Politics: सुप्रीम कोर्ट में आज SIR के खिलाफ सुनवाई होनी है। वहीं सुनवाई के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन निरीक्षण के नाम पर लाखों लोगों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।
तेजस्वी का बड़ा हमला
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि, हम वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। लोगों के नाम कट गए, लेकिन कोई यह बताने वाला नहीं कि क्यों काटा गया। सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी आयोग नजरअंदाज कर रहा है और अपने संवैधानिक दर्जे का दुरुपयोग कर रहा है।
बीजेपी की षड्यंत्र
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के कई लोग बार भी गए हैं जो बिहार में ही वोट डालते हैं उनके भी नाम काटे जा रहे हैं। ये पूरी तरह से बीजेपी की षड्यंत्र हैं। भाजपा चुनाव आयोग को आगे कर अपना काम करा रही है। जो काम भाजपा खुद नहीं कर सकती उस काम को चुनाव आयोग से करा रही है। बिहार को स्पेशल पैकेज की जरुरत थी लेकिन दिया नहीं गया।
डिप्टी सीएम ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
उन्होंने आगे कहा कि, डिप्टी सीएम ने सारा ठेकरा इलेक्शन कमिशन पर फोड़ दिया। सारी गलती चुनाव आयोग की वो नापाक हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि, हालात देखिए, उपमुख्यमंत्री का नाम ही वोटर लिस्ट में दो-दो जगह दर्ज है। हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही लोगों को पता चला। मुख्यमंत्री ने भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन पर कार्रवाई भी तब हुई जब हम खुलासा किए।
17 से वोट अधिकार यात्रा पर विपक्ष
वहीं तेजस्वी ने महागठबंध की ओर से की जा रही वोट अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि, 17 तारीख से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी। जिसमें राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद कर वोट अधिकार और राज्य की मौजूदा स्थिति पर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट