Bihar Politics: तेजस्वी जो कहता है सरकार वो...रांची जाने से पहले नीतीश सरकार पर भड़के तेजस्वी, आज शिबू सोरेन की अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Bihar Politics: तेजस्वी जो कहता है सरकार वहीं करती है, नेता प्रतिपक्ष ने सुबह सुबह नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी आज शिबू सोरेन की अंतिम संस्कार में शामिल होंगे...

Tejashwi Yadav visit Ranchi- फोटो : social media

Bihar Politics:  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को रांची रवाना हो गए। रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (गुरुजी) के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे हैं और हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, "गुरुजी का निधन झारखंड ही नहीं, पूरे देश के राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरा उनके परिवार से पारिवारिक संबंध रहा है।"

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि, हम नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा? हमने जो सवाल उठाए थे, अब वे सबके सामने आ गए हैं। वोटर लिस्ट के प्रारूप के बाद लगातार शिकायतें मिल रही हैं। हम सारी शिकायतें चुनाव आयोग को भेजेंगे और अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में भी रखेंगे।

डोमिसाइल नीति पर सरकार पर साधा निशाना

डोमिसाइल नीति लागू किए जाने को लेकर तेजस्वी ने दावा किया कि यह उनकी मांगों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी जो कहता है, सरकार वही करती है। सरकार तेजस्वी के पीछे-पीछे चल रही है। हमने जो मांगा था, सरकार ने उसे स्वीकार किया है। अब देखना होगा कि इसे लागू कैसे किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, आप देख लीजिएगा, आने वाले दिनों में सरकार 'मान-सम्‍मान-मां-बहन योजना' को भी अपनाएगी। हम जो कहते हैं, वही सरकार करती है।

वोट अधिकार यात्रा पर भी बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बताया कि गुरुजी के निधन के कारण बिहार में होने वाली वोट अधिकार यात्रा को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यात्रा बहुत जल्द फिर से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

पटना से रंजन की रिपोर्ट