Bihar politics - उप राष्ट्रपति चुनाव सिर्फ शुरूआत, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित, पटना में बोले उपेंद्र कुशवाहा

Bihar politics - रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है, उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत से इसकी शुरूआत हो गई है।

पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा- फोटो : अभिजित सिंह

Patna - उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार की जीत से शुरुआत हो गई है। जो आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगी। यह कहना है राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का। 

उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने क्रास वोटिंग पर कहा कि यह सही  है कि उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं। जो बताताय है कि एनडीए कितना एकजुट है और विपक्षी एकता सिर्फ दिखावा है। इस दौरान उन्होंने उप राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों पर हैरानी जाहिर की।

उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसे  बयान देकर यह लोग अपना ही मखौल उड़ाने का काम कर रहे हैं। अब चूंकी चुनाव में उनकी हार हो चुकी हो तो उन्हें कुछ न कुछ बोलना है।

तेजस्वी के पास कोई सोच नहीं...

रालोमो अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते है कि सरकार उनकी योजनाओं और सोच की कॉपी कर रही है. जबकि सच्चाई यह है कि उनके पास कोई सोच नहीं है। यह सरकार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विजन से चल रही  है। 

इस दौरान माई बहिन योजना का फार्म भरवाने पर विरोध जतानेवाले अधिकारियों को कोर्ट घसीटने के तेजस्वी के बयान को उन्होंने अनर्गल बताया। सरकार कई अच्छे काम कर रही है। महिलाओं के लिए इतनी अच्छी योजना लाई गई है। 

एनडीए में जल्द सीटों की होगी घोषणा

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर हो रही देरी पर साफ किया कि सबकुछ सही है और समय पर सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने नेपाल की हालत पर चिंता जाहिर की। 

रिपोर्ट – अभिजित सिंह