पटना के ये इलाके बने डेंगू के हॉटस्पॉट, जलभराव से हालात और खराब,मरीजों की सख्या सैकड़ा पार

राजधानी पटना के इन इलाके बने डेंगू के हॉटस्पॉट, मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या, डाक्टरों ने इस बार डेंगू के अधिक फैलने की आशंका जताई है, क्योंकि लगातार बारिश और जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है।

पटना के ये इलाके बने डेंगू के हॉटस्पॉट, जलभराव से हालात और खराब,मरीजों की सख्या सैकड़ा पार - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: लगातार बरसते बादलों और राजधानी के विभिन्न इलाकों में भीषण जल जमाव की समस्या ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप तेजी से पाँव पसरा रह है.सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है, जैसे कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, योगीपुर, जक्कनपुर, जगनपुरा, पटना सिटी, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, रूपसपुर, फुलवारीशरीफ और दानापुर, ये वही घनी बसाबदी वाले मोहल्ले हैं जो पिछले वर्ष भी डेंगू से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. 


दरअसल, बादल इन दिनों खूब बरस रहे हैं. इसकी वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह पानी भी भर रहा है.पार्कों और खुली जगहों पर कई दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे वहां मच्छर पैदा हो रहे हैं.मच्छर होने का सीधा मतलब डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां हैं. इस सीजन में मंगलवार 19 अगस्त को ही पटना में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए. वही गुरुवार की सुबह तक पिछले 48 घंटों में कुल 28 पीड़ित मिले हैं.


डेंगू का प्रकोप 

राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू और डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज लगातार आ रहे हैं। आईजीआईएमएस में चार मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मामले मिल रहे हैं. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में पानी जमा न होने दें और एंटी लार्वा का छिड़काव करवाएं. डाक्टरों ने इस बार डेंगू के अधिक फैलने की आशंका जताई है, क्योंकि लगातार बारिश और जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है।