Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने वोट अधिकार यात्रा पर कसा तंज, कहा बैलेट बॉक्स से जिन्न निकालने वाले कर रहे वोटों के अधिकार की बात

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की बैलेट बॉक्स से जिन्न निकालने वाले अब वोटों के अधिकार की बात कर रहे हैं.....पढ़िए आगे

वोटर अधिकार यात्रा पर तंज - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने राजद-कांग्रेस की बिहार में पिछले एक सप्ताह से जारी 'वोट अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा है कि बूथ लूट कर बैलेट बॉक्स से जिन्न निकालने वाले आज वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे लोगों के नस-नस से अवगत है। जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। 

सुमन ने कहा कि बोगस व फर्जी वोटरों के बचाव में यात्रा का ढोंग करने वालों को बताना चाहिए कि वह कौन सा दौर था जब दलितों के लिए वोट देना सपना था। चुनाव के नाम से लोग कांप जाते थे? मतदानकर्मी तक मतदान केंद्रों पर जाने से पहले अपनी जान की सलामती के लिए मनौतियां मांगते थे। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी उन दिनों के चुनाव को याद कर सिहर जाते हैं जब चुनाव के दौरान और उसके बाद होने वाली हिंसा में कई-कई दर्जन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती थी। खुलेआम बूथ लूट लिए जाते थे और विरोध करने वालों को गोलियों से छलनी कर दिया जाता था।  तब मतों का हरण कर बैलेट बॉक्स से "जिन्न" निकालने का आम चलन था।

सुमन ने कहा है कि राजद-कांग्रेस के दोनों युवराजों की समझ है कि जनता सब कुछ भूल चुकी है। हकीकत है, जनता कुछ भी नहीं भूली है। नौटंकी से जनता भ्रमित नहीं होने वाली है।