Patna BN College ragging: पटना बीएन कॉलेज में दो दिनों में दो रैगिंग के मामले, पुलिस और एंटी रैगिंग कमिटी एक्शन में, तस्वीरों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Patna BN College ragging: पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में दो दिनों में दो छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया। कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, एंटी रैगिंग कमिटी एक्टिव हो गई है।

Patna BN College ragging: पटना के बीएन कॉलेज में दो दिनों में दो छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्रों की शिकायत के बाद एंटी रैगिंग कमिटी एक्टिव हुई है,और पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। कॉलेज अब रैगिंग करने वाले विद्यार्थियों को बाहर निकालने की कार्रवाई कर रहा है।
तस्वीर में दिख रहे सभी छात्र रेलिंग पर बैठे छात्र सीनियर हैं और सामने खड़े रैगिंग के शिकार जूनियर छात्र लग रहे है। ये तस्वीरें पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज कैंपस का बताया जा रहा है जहां दो दिनों में रैगिंग के दो मामले सामने आए। आरोप है कि 21 अगस्त को पॉलिटिकल साइंस के फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट गौरव कुमार के साथ कुछ लड़कों ने रेजिंग के नाम पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उन लड़कों ने गौरव से परिचय पूछा और फिर उनकी पिटाई कर दी। लड़के काले रंग की पल्सर से आए थे।
कॉलेज की एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक
गौरव की शिकायत पर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमिटी की बैठक चल रही थी, तभी इकोनॉमिक्स फर्स्ट सेमेस्टर के दूसरे छात्र अभिनव के साथ कॉलेज के ही हर्ष राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर उनकी रैगिंग की। अब इस मामले में कॉलेज प्रशासन के साथ साथ पीरबहोर थाना पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। हर्ष समेत 3 आरोपियों से पूछताछ भी की गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट